Advertisement

VIDEO: हरमनप्रीत ने खोया आपा, स्टंप्स पर मारा बैट और अंपायर से भी की बहस

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें अंपायर द्वारा आउट दे दिया गया। इस फैसले से नाराज हरमन ने पहले विकेट पर

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 23, 2023 • 11:25 AM
VIDEO: हरमनप्रीत ने खोया आपा, स्टंप्स पर मारा बैट और अंपायर से भी की बहस
VIDEO: हरमनप्रीत ने खोया आपा, स्टंप्स पर मारा बैट और अंपायर से भी की बहस (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच शनिवार, 22 जुलाई को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया तीसरा वनडे मैच टाई हो गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 226 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया ने जीते हुए मैच में बांग्लादेश को वापसी का मौका दे दिया और दोनों टीमों का स्कोर 225 रन पर समाप्त हुआ।

इस मैच के टाई होने से पहले और होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा देखने लायक था। जब हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने आउट दे दिया तो उन्होंने गुस्से में आकर बल्ले को स्टंप्स पर मार दिया और पवेलियन जाते-जाते वो अंपायर से भी बहस करती हुई दिखी। स्टंप्स पर बल्ला मारने का उनका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending


इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद हरमन ने अंपायरिंग पर सवाल भी उठाए और कहा कि अगली बार जब उनकी टीम बांग्लादेश के दौरे पर आएगी तो वो तैयारी के साथ आएंगे कि उन्हें इस तरह की अंपायरिंग के साथ खेलना होगा। हालांकि, ये तो कुछ भी नहीं था ये विवाद तब और बढ़ गया जब दोनों टीमें एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आईं और हरमनप्रीत द्वारा कथित तौर पर "अंपायरों को भी लाओ" चिल्लाया गया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

हरमनप्रीत ने इस मैच में और मैच के बाद जो कुछ भी किया उससे बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना काफी निराश दिखी और उन्होंने हरमनप्रीत कौर के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें थोड़ा और तमीज़ दिखानी चाहिए थी। सुल्ताना ने मैच के बाद बोलते हुए कहा, "ये पूरी तरह से उसकी समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के रूप में, वो बेहतर व्यवहार दिखा सकती थी। मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) मेरी टीम के साथ रहना सही नहीं लगा। ये सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।"


Cricket Scorecard

Advertisement