भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच शनिवार, 22 जुलाई को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया तीसरा वनडे मैच टाई हो गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 226 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया ने जीते हुए मैच में बांग्लादेश को वापसी का मौका दे दिया और दोनों टीमों का स्कोर 225 रन पर समाप्त हुआ।
इस मैच के टाई होने से पहले और होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा देखने लायक था। जब हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने आउट दे दिया तो उन्होंने गुस्से में आकर बल्ले को स्टंप्स पर मार दिया और पवेलियन जाते-जाते वो अंपायर से भी बहस करती हुई दिखी। स्टंप्स पर बल्ला मारने का उनका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद हरमन ने अंपायरिंग पर सवाल भी उठाए और कहा कि अगली बार जब उनकी टीम बांग्लादेश के दौरे पर आएगी तो वो तैयारी के साथ आएंगे कि उन्हें इस तरह की अंपायरिंग के साथ खेलना होगा। हालांकि, ये तो कुछ भी नहीं था ये विवाद तब और बढ़ गया जब दोनों टीमें एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आईं और हरमनप्रीत द्वारा कथित तौर पर "अंपायरों को भी लाओ" चिल्लाया गया।
"The kind of umpiring that was happening we were very surprised. The next time we come to Bangladesh we will make sure we have to deal with this type of umpiring and prepare ourselves accordingly."
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 22, 2023
- Harmanpreet Kaur #INDvBAN #Bangladesh pic.twitter.com/kf6EcECxpI