WPL 2026, Mumbai Indians Womens vs Gujarat Giants Womens Highlights: नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के छठे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर (71*) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा, जबकि अमनजोत कौर (40) और निकोला कैरी (38*) ने अहम पारियां खेलीं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का छठा मुकाबला मंगलवार (13 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने सोफी डिवाइन (8) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद बेथ मूनी और कनिका अहूजा ने पारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। मूनी ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि कनिका अहूजा ने 18 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली।