Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरमनप्रीत कौर का कैच देखा क्या? जडेजा-विराट को जाओगे भूल; देखें VIDEO

हरमनप्रीत कौर ने यूपी वॉरियर्स की ओपनर बैटर देविका वैद्य का स्लिप पर एक शानदार कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 18, 2023 • 18:13 PM
Cricket Image for हरमनप्रीत कौर का कैच देखा क्या? जडेजा-विराट को जाओगे भूल; देखें VIDEO
Cricket Image for हरमनप्रीत कौर का कैच देखा क्या? जडेजा-विराट को जाओगे भूल; देखें VIDEO (Harmanpreet Kaur Catch)
Advertisement

Harmanpreet Kaur Catch: हरमनप्रीत कौर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में उन्होंने अपनी चुस्त फील्डिंग से सभी का दिल जीता। इस मैच में कप्तान कौर ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर क्रिकेट फैंस चकित हैं। हरमन का यह कैच WPL 2023 का 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' बन सकता है।

मुंबई इंडियंस की कैप्टन ने यह कैच यूपी वॉरियर्स की इनिंग के दूसरे ओवर में पकड़ा। यह ओवर हेली मैथ्यूज करने आईं थी। हेली ने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप से बाहर पिच कराकर घुमाई, जिस पर देविका वैद्य अपने बल्ले का किनारा लगा बैठी। यह गेंद तेजी से स्लिप की तरफ गया जहां हरमनप्रीत ने दाई ओर कूद लगाकर एक हरतअंगेज कैच पकड़ा। यह कैच किसी भी तरीके से विराट या रविंद्र जडेजा के कैच से कम नहीं है।

Trending


बता दें कि इस मैच में कप्तान कौर बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सकीं। हरमन ने यूपी वॉरियर्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ 22 गेंदों पर 3 चौके लगाकर कुल 25 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने उन्हें सिमरन शेख के हाथों कैच आउट करवाया। हरमन दीप्ति को बड़ा छक्का मारना चाहती थी, लेकिन यहां वह गलती कर बैठी थी जिसके बाद वह खुद से काफी नाराज हुई। कप्तान कौर के आउट होने के बाद MI की पारी बिखर गई और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में महज 127 रन बनाकर आउट हुई।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अब तक यह टूर्नामेंट हरमनप्रीत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार रहा है। हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में कुल 205 रन बना चुकी हैं। WPL 2023 में हरमन का औसत 68.33 और स्ट्राइक रेट 166.66 की रही है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल पर भी MI टॉप पर है। मुंबई इंडियंस ने अपनी शुरुआती सभी पांच मुकाबले जीते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement