भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास एलीट लिस्ट में मिताली राज को पीछे छोड़ने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। वहीं, मुश्किल हालात में अर्धशतक जड़कर उन्होंने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर साबित किया कि बड़े मौके पर जिम्मेदारी उठाना उन्हें अच्छी तरह आता है।
इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शैफाली वर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि डेब्यू मैच खेल रहीं 17 वर्षीय गुणालन कमलिनी 12 रन ही बना सकीं। हरलीन देयोल के 13 रन पर आउट होने के बाद भारत का स्कोर 41 रन पर 3 विकेट हो गया और टीम दबाव में आ गई।