भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और क्रांति गौड़ (Kranti Goud) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मंगलवार (22 जुलाई) को तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में भी हराया था।
भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों जीती हैं। इस शानदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का क्रांति गौड़ के लिए एक भावुक संदेश काफी वायरल हो रहा है। क्रांति ने तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और झूलन गोस्वामी और जसप्रीत बुमराह के बाद इंग्लैंड की धरती पर वनडे मैच में छह विकेट लेने वाली केवल तीसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गईं।
अपने सातवें वनडे शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं हरमनप्रीत ने मैच के बाद क्रांति के साथ ये पुरस्कार साझा करने का फैसला किया। उन्होंने क्रांति द्वारा छह विकेट लेने के लिए इस्तेमाल की गई मैच बॉल पर भी हस्ताक्षर किए और उसे सम्मान स्वरूप क्रांति को भेंट किया। क्रांति की परिपक्वता और धैर्य की हरमन ने काफी तारीफ की।