इंडिया-ए, इंडिया-बी, और इंडिया-सी महिला टीम घोषित, जानिए कौन बना कप्तान Images (Cricketnmore)
मुंबई, 23 दिसम्बर| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय सीनियर महिल चयन समिति ने टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। यह ट्रॉफी चार से 11 जनवरी के बीच कटक में खेली जाएगी। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इंडिया-ए की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना को इंडिया-बी कमान सौंपी गई है। वेदा कृष्णामूर्ति इंडिया-सी की कप्तानी करेंगी। दोनों टीमों में दो विशेषज्ञ विकेटकीपरों को जगह मिली है।
चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के नामी चेहरों के साथ युवा चेहरों पर भी भरोसा जताया है।