Advertisement

हारून लोर्गट को उम्मीद, समय के साथ बीसीसीआई से सुधर जायेंगे रिश्ते

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मौजूदा सीईओ हारून लोर्गट ने उम्मीद जताई कि समय के साथ भारतीय बोर्ड के साथ उनके रिश्ते सुधर जाएंगे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 23:41 PM
Haroon Lorgat
Haroon Lorgat ()
Advertisement

नई दिल्ली, 14 जनवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मौजूदा सीईओ हारून लोर्गट ने उम्मीद जताई कि समय के साथ भारतीय बोर्ड के साथ उनके रिश्ते सुधर जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी नहीं पता कि बीसीसीआई उनसे नाराज क्यों है लेकिन उम्मीद करता हूं कि समय के साथ बीसीसीआई से रिश्ते सुधर जायेंगे।

आईसीसी प्रमुख के रूप में 2008 से 2012 तक लोर्गट के कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई और उनके कई अहम मुद्दों पर मतभेद रहे थे। जिन मुद्दों पर सहमति नहीं थी उनमें निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) और लार्ड वुल्फ आयोग शामिल थे जिसकी शुरूआत लोर्गट ने की थी। कड़वाहट उस समय और बढ़ गई जब बीसीसीआई ने लोर्गट को सीएसए का सीईओ बनाए जाने का विरोध किया।

Trending


सीएसए ने हालांकि जुलाई 2013 में लोर्गट को अपना सीईओ बना दिया जिसके बाद इस तरह की अटकलें थी कि भारत इस साल दिसंबर में होने वाला दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर सकता है। बीसीसीआई बाद में कम समय के दौरे पर राजी हो गया लेकिन इससे पहले सीएसए को इस बात पर सहमत होना पड़ा कि लोर्गट भारत से जुड़े मामलों का हिस्सा नहीं होंगे और सीएसए प्रतिनिधि के रूप में आईसीसी की कार्यकारी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। लोर्गट के खिलाफ आईसीसी की जांच भी हुई थी लेकिन बीसीसीआई के खिलाफ एफटीपी में छेड़छाड़ के आरोपों में उनकी भूमिका की जांच में उन्हें पिछले साल पाक साफ करार दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS