हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड की धरती पर 171 रन की पारी से मचाया, तोड़ दिया एलिस्टर कुक- वॉली हैमंड जैसे महान बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
New Zealand vs England 1st Test: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार पारी से इतिहास रच दिया। 25 साल ब्रूक ने 197 गेंदों में...
New Zealand vs England 1st Test: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार पारी से इतिहास रच दिया। 25 साल ब्रूक ने 197 गेंदों में 171 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। बता दें कि जब ब्रूक बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन था। इस शतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
ब्रूक क्राइस्टचर्च में एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के जो बर्न्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2016 में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 170 रन की पारी खेली थी।
Trending
ब्रूक 26 साल से कम की उम्र में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। अपना सातवां शतक जड़कर उन्होंने पूर्व बल्लेबाज इयान बेल की बराबरी की है। एलिस्टर कुक (15), जो रूट (11) और इयान बॉथम (8) उनसे आगे हैं।
English players to register most 150+ scores in Tests before turning 26 years old :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 30, 2024
5 - Joe Root
4* - HARRY BROOK
3 - Alastair Cook
3 - Wally Hammond
3 - Leonard Hutton #NZvsENG
इसके अलावा 26 साल से कम की उम्र में वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा की पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ब्रूक का यह इस फॉर्मेट में चौथा 150 प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने एलिस्टर कुक, वॉली हैमंड और लियोनार्ड हटन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि ब्रूक के शतक के दम पर इंग्लैंड ने खराब शुरूआत के बाद पहली पारी में 499 रन बनाकर 151 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे।