हैरी ब्रूक ने 75 रन की तूफानी पारी खेलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook 1000 Test Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 93...
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook 1000 Test Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
ब्रूक टेस्ट में गेंदों के हिसाब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 1058 गेंदों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 1140 गेंदे खेली थी। 1167 रन के साथ टिम साउदी तीसरे और 1168 गेंद के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट चौथे स्थान पर हैं।
Trending
सितंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले ब्रूक 10 टेस्ट की 17 की पारियों में 64.25 की औसत और 94.13 की स्ट्राईक रेट से 1028 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
Fastest to 1000 Test runs (by balls faced)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 9, 2023
1058 - HARRY BROOK
1140 - Colin de Grandhomme
1167 - Tim Southee
1168 - Ben Duckett#ENGvAUS #Ashes
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एशेज सीरीज 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। तेज गेंदबाज मार्क वुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वुड ने पहली पारी में 5 विकेट औऱ दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दोनों पारियों को मिलाकर बल्ले से 40 रन का योगदान दिया।
चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान से 27 रन से आगे खेलने उतरी थी। विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 44 रन और निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 रन की पारी खेलकर जीत में अहम रोल निभाया।