इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook 1000 Test Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
ब्रूक टेस्ट में गेंदों के हिसाब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 1058 गेंदों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 1140 गेंदे खेली थी। 1167 रन के साथ टिम साउदी तीसरे और 1168 गेंद के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट चौथे स्थान पर हैं।
सितंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले ब्रूक 10 टेस्ट की 17 की पारियों में 64.25 की औसत और 94.13 की स्ट्राईक रेट से 1028 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।