हर्षा भोगले पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, कहा ट्विटर से भी बैन कर दिए जाओगे
15 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जबसे आईपीएल 9 में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले कमेंट्री करते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे तब से खबरों में बने हुए है। एक तरफ जहां भोगले ने आईपीएल ना कर पाने पर अपनी सफाई दी
15 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जबसे आईपीएल 9 में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले कमेंट्री करते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे तब से खबरों में बने हुए है। एक तरफ जहां भोगले ने आईपीएल ना कर पाने पर अपनी सफाई दी थी तो वहीं हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने फिर से भोगले को खबरों में ला दिया है।
हुआ यूं है कि आईपीएल 9 में जब गुजरात लॉयंस का मैच पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हो रहा था तो पुणे के कप्तान धोनी से विकेट कीपिंग के दौरान एक स्टंप करने का मौका गंवा दिया था। जिसके बाद अपने घर में टीवी देख रहे हर्षा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा “ बहुत कम होता है ऐसा जब धोनी इस तरह की विकेट किपींग करते हैं”
Trending
हर्षा भोगले के इस ट्वीट के बाद लीस्टरशायर के तरफ से खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर जोनाथन एग्न्यू ने इस ट्वीट पर हर्षा को टैग कर लिखा कि ट्वीट करते समय सावधानी बरते वरना इस बार आप ट्विटर से भी बैन कर दिए जाओगे।
इस ट्वीट को यहां पढ़ें -
@bhogleharsha Careful. They'll ban you from Twitter next.
— Jonathan Agnew (@Aggerscricket) April 14, 2016