भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने क्रिकबज के एक शो में बातचीत करते हुए इस दशक की अपने पसंदीदा टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
भोगले ने इस टीम में बतौर ओपनर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एलेस्टर कुक को जगह दी है। दूसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। भोगले ने तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर मौजूद है।
पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को जगह मिली है। इस टीम में छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी जगह बनाई है। उन्हें इस टीम का विकेटकीपर भी चुना है।