Advertisement

'ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ड्रेसिंग रूम में कोई नहीं सो रहा था' हसन अली ने मोहम्मद हफीज के झूठ का किया भंडाफोड़

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने मोहम्मद हफीज़ के उस बयान पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे।

Advertisement
'ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ड्रेसिंग रूम में कोई नहीं सो रहा था' हसन अली ने मोहम्मद हफीज के झूठ का किया भ
'ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ड्रेसिंग रूम में कोई नहीं सो रहा था' हसन अली ने मोहम्मद हफीज के झूठ का किया भ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 26, 2024 • 12:18 PM

पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई विवाद आया ही रहता है। इसके पीछे की वजह है क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स का पॉडकास्ट और इंटरव्यूज़ में लगातार बयानबाज़ी करना। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने मोहम्मद हफीज के एक बयान को झूठा करार दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 26, 2024 • 12:18 PM

हफीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में सोने के बारे में कहा था। हफीज को पुरुष टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के अंतरिम कोच भी थे। हालांकि, खराब नतीजों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस अनुभवी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। क्लब प्रेयर पॉडकास्ट पर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत के दौरान हफीज ने कहा, "मैं टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में सोने की अनुमति नहीं दे सकता।"

Trending

अब हसन अली ने हफीज के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए उन्हें झूठा साबित कर दिया है। अली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी ड्रेसिंग रूम में सोया था। मैं पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था और जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, वो डगआउट में बैठे थे। प्रबंधन भी वहीं बैठा था। तेज गेंदबाज डेढ़ दिन तक मैदान में रहने के बाद 20-30 मिनट की झपकी ले सकते हैं, लेकिन केवल वो ही जिन्हें लगता है कि उन्हें इसकी जरूरत है।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

हसन अली ने ये भी खुलासा किया कि हफीज से पहले प्रबंधन ने तेज गेंदबाजों को रिकवरी के लिए थोड़ी देर की झपकी लेने की अनुमति दी थी। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "अतीत में, प्रबंधन ने रिकवरी के लिए जरूरत पड़ने पर झपकी लेने की अनुमति दी थी। तेज गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी गई थी। हफीज ने ऐसा नहीं करने को कहा। ये सही है। अगर उन्होंने नियम बनाया है, तो खिलाड़ियों को इसका पालन करना होगा।"

Advertisement

Advertisement