Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, हसन अली और यासिर शाह ने अपनी गेंदबाजी से किया कमाल

18 नवंबर। हसन अली और यासिर शाह के पांच-पांच विकेटों की मदद से पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में 249 रन पर समेट

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 18, 2018 • 22:34 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, हसन अली और यासिर शाह ने अपनी गे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, हसन अली और यासिर शाह ने अपनी गे (Twitter)
Advertisement

18 नवंबर। हसन अली और यासिर शाह के पांच-पांच विकेटों की मदद से पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में 249 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को इस तरह जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला है जिसके जवाब में उसने दिन का खेल समाप्त होने तक आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

Trending


पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 139 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं। स्टम्प्स तक इमामुल हक 25 और मोहम्मद हफीज आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन उसकी पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 249 रन पर ऑलआउट हो गई। 

न्यूजीलैंड की ओर से बीजे वाटलिंग ने 59, हेनरी निकोलस ने 55, जीत रावल ने 46, कप्तान केन विलियम्सन ने 37, रॉस टेलर ने 19 और इश सोढी ने 18 रन बनाए। हेनरी का यह छठा जबकि वाटलिंग का 15वां अर्धशतक है।

कीवी टीम 108 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद वाटलिंग और निकोलस ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। 

220 रन पर अपना पांचवां विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने अगले पांच विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 249 रन पर सिमट गई। 

पाकिस्तान की ओर से हसन ने 45 रन पर पांच विकेट और यासिर ने 110 रन पर पांच विकेट हासिल किए। 


Cricket Scorecard

Advertisement