एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच काफी कम देखा जाने वाला और हैरान करने वाला पल देखने को मिला। वानिंदु हसरंगा की गेंद सीधी स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स अपनी जगह पर ही टिकी रहीं। इस अनोखे वाकये को देख श्रीलंकाई खिलाड़ी और हसरंगा भी हैरान रह गए। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली को मिला यह बड़ा तोहफ़ा उनकी पारी में काम आया।
शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला। श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गुगली बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली के स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स गिरने की बजाय अपनी जगह पर ही टिक गईं। एक पल के लिए एक वेल हवा में हल्की उछली जरूर, लेकिन फिर से वापस ग्रूव पर बैठ गई। इस नज़ारे को देखकर श्रीलंकाई खिलाड़ी और हसरंगा यकीन ही नहीं कर पाए।
VIDEO:
mdash; Billy Bowden (billybowdenn) September 13, 2025