Ravichandran Ashwin (Twitter)
वेलिंग्टन, 23 फरवरी | भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। न्यूजीलैंड की टीम 348 रन पर आलआउट हो गई और वह केवल 165 रन ही बढ़त हासिल कर पाई।
भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और वह अभी कीवी टीम के स्कोर से 39 से रन पीछे हैं।
भारतीय टीम की अब सारी उम्मीदें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर टिकी हुई है। रहाणे 67 गेंदों पर 25 और विहारी 70 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हो चुकी है।