राशिद खान के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट को मिला एक और सुपरस्टार, टी-20 में जड़ दिया तूफानी शतक Images (Twitter)
10 अक्टूबर। अफगानिस्तान क्रिकेट लीग के छठे मैच में काबुल ज्वानन की टीम ने नंगरहार लियोपार्डस को 7 विकेट से हरा दिया। इस टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट को एक धमाकेदार युवा बल्लेबाज मिली। तूफानी पारी का स्कोरकार्ड
राशिद खान की कप्तानी वाली टीम काबुल ज्वानन के तरफ से 20 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर केवल 44 गेंद पर शतक ठोक कर हर किसी को हैरान कर दिया। स्कोरकार्ड
हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने अपनी धमाकेदार पारी में 55 गेंद का सामना करते हुए 124 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में युवा हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने 9 छक्के और 12 चौके जमाने में सफल रहे।