He can be the all-rounder that India is looking for, Says Sunil Gavaskar (Image Source: Google)
आईपीएल ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी एक ऐसी प्रतिभा को पहचान लिया है जो भविष्य में भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर का विकल्प हो सकता है।
जिस खिलाड़ी की बात सुनील गावस्कर कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से यूएई में धमाल मचाने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर हैं।
इंदौर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और अभी तक उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमा लिए हैं। बल्लेबाजी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए है।