आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली मुंबई इंडियंस की हार ने उनको एक बार फिर से कटघरे में ला खड़ा किया है। हालांकि, इस बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में पांड्या को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, पांड्या जब भी टॉस करने के लिए आते हैं तो वो उस दौरान काफी खुश दिखाई देते हैं लेकिन पीटरसन का मानना है कि पांड्या खुश दिखने की कोशिश कर रहे हैं और वो वास्तव में खुश नहीं हैं। पीटरसन ने कहा कि वो पहले भी इसी तरह की स्थिति में रह चुके हैं और ये एक खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं है।
केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,"मैं वास्तव में सोचता हूं कि हार्दिक पांड्या के साथ, खेल से दूर की हर चीज उन पर बहुत अधिक प्रभाव डाल रही है। जब वो टॉस करते हैं तो वो बहुत अधिक मुस्कुरा रहे होते हैं। वो ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वो बहुत खुश हैं लेकिन वो खुश नहीं हैं। मैं उनकी परिस्थिति में रह चुका हूं। मैं फायरिंग लाइन में रह चुका हूं और मैं अब आपको बता सकता हूं कि हार्दिक पांड्या के साथ जो हो रहा है, वो आपको प्रभावित करता है।"
Kevin Pietersen on Hardik Pandya!#MumbaiIndians #HardikPandya pic.twitter.com/p35MZYyGbQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2024