इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिटेन किया है। इस युवा बल्लेबाज़ के लिए पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था, लेकिन इसके बावजूद DC ने उन्हें बैक करने का फैसला किया है। और इसी बीच अब पृथ्वी भी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर पृथ्वी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन ये वीडियो देखकर एक बार फिर फैंस ने पृथ्वी की फिटनेस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में पृथ्वी काफी ज्यादा हेल्थी नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका वज़न बढ़ चुका है जिस वजह से फैंस ने उनकी फिटनेस पर सवाल करने शुरू कर दिये हैं। एक यूजर ने ये वीडियो देखकर लिखा कि ये क्रिकेटर नहीं लग रहा। ये तो कोई फूड ब्लॉगर लग रहा है। ये यूजर ने कमेंट करके लिखा कि पृथ्वी को अपना वजन कम करने की जरूरत है। वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया है कि पृथ्वी को अपनी बैटिंग पर कम और फिटनेस पर ज्यादा काम करने की जरूरत है।
Prithvi Shaw getting ready for IPL 2024. pic.twitter.com/kIdP2ixnlV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
आपको बता दें कि 24 वर्षीय पृथ्वी शॉ के लिए बीता समय मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है। वो इंडियन टीम के फ्यूचर माने जा रहे थे, लेकिन साल 2018 में डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने अब तक इंडियन टीम के लिए सिर्फ 5 टेस्ट, 6 ओडीआई और एक टी20 मुकाबला खेला है। इस दौरान वह प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं जिस वजह से अब उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उनकी वापसी टीम में नहीं हुई है।