भारतीय टीम बाएं हाथ के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की स्थिति को लेकर अभी ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है। जडेजा को शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में हेलमेट पर गेंद लग गई और इसी कारण युजवेंद्र चहल ने उनका स्थान लिया था। संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, "फिजियो (टीम का मेडिकल स्टाफ) उनकी स्थिति को बेहतर तरीके से जानते हैं। हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हमने जडेजा को चोटिल होते देखा। वह जब लौट कर आए तो कह रहे थे कि उन्हें चक्कर आ रहा है। हमें कनकनश सब्सीटियूट के लिए जाना पड़ा।"
सैमसन से जब पूछा गया कि क्या जडेजा दूसरे टी-20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे तो उन्होंने कहा, "इसे बारे में मैं आश्वस्त नहीं हूं। हमें जड्डू भाई को देखने होगा, वह कैसा महसूस कर रहे हैं और इसके बाद हम फैसला लेंगे।"
जडेजा की जगह आए चहल ने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।