Heather Knight, Charlie Dean Partnership Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड की हीथर नाइट और चार्ली डीन की साझेदारी ने नया इतिहास रच दिया है। दोनों बल्लेबाज़ों ने मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नाइट और डीन ने सातवें विकेट के लिए ऐसी साझेदारी निभाई, जिसने भारत की झूलन गोस्वामी और रूमेली धर का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।
मंगलवार (7 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट और चार्ली डीन ने मिलकर इतिहास रच दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सफल रन चेज़ के दौरान सातवें या उससे निचले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी और रूमेली धर के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41* रनों की साझेदारी की थी। दिलचस्प बात यह है कि चार्ली डीन इससे पहले भी ऐसे मौके पर कमाल कर चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एमी जॉन्स के साथ 130 रन की साझेदारी की थी, जब इंग्लैंड 79 पर 6 विकेट खो चुका था और वहां से जीत हासिल की थी।