Advertisement

महिला टी-20 सेमीफाइनल में भारत की टीम इस कारण हारी, इंग्लैंड की महिला दिग्गज ने दिया ऐसा बयान

23 नवंबर। भारत को हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि पावरप्ले के दौरान मैच उनके हाथों से फिसल गया था लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने खेल में वापसी

Advertisement
महिला टी-20 सेमीफाइनल में भारत की टीम इस कारण हारी, इंग्लैंड की महिला दिग्गज ने दिया ऐसा बयान Images
महिला टी-20 सेमीफाइनल में भारत की टीम इस कारण हारी, इंग्लैंड की महिला दिग्गज ने दिया ऐसा बयान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 23, 2018 • 02:01 PM

23 नवंबर। भारत को हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि पावरप्ले के दौरान मैच उनके हाथों से फिसल गया था लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने खेल में वापसी दिलाई। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है, जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 23, 2018 • 02:01 PM

स्कोरकार्ड

हीथर ने कहा, "पावरप्ले के दौरान मैच हमारे हाथों से फिसल गया था लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने हमें इस मैच में वापसी दिलाई। सेंट लूसिया में परिस्थितियां काफी मुश्किल रहीं। फाइनल मैच बेहद शानदार होने वाला है और आशा है कि हमें बेहतरीन क्रिकेट खेलने को मिले।"

इंग्लैंड ने इससे पहले तीन बार फाइनल में प्रवेश किया है। हालांकि, उसे दो में हार का सामना करना पड़ा। 2009 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने ही जीता था, वहीं आस्ट्रेलिया ने खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है। 

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अब 24 नवम्बर को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी। 

Trending

Advertisement

Advertisement