साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग में अफ्रीकी खिलाड़ी जमकर धमाल मचा रहे हैं। डरबन सुपरजायंट्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले के दौरान भी डरबन के बल्लेबाजों ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया। खासकर हेनरिक क्लासेन ने तो छक्कों की आतिशबाजी करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगा दिया।
क्लासेन ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्द्धशतक लगाकर सबसे तेज़ अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले एसए20 में सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डोनावेन फरेरा के नाम दर्ज था। फरेरा ने ये कारनामा 18 गेंदों में किया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड क्लासेन के नाम हो गया है। क्लासेन ने 17 गेंदों में 50 रनों की अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन किया।
ये क्लासेन की पारी का ही असर था कि डरबन सुपरजायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए और पार्ल रॉयल्स की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो शुरुआत में ही मैच से बाहर हो गए। रॉयल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और पूरी टीम 13.2 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह सुपरजायंट्स ने 125 रनों से मैच जीत लिया।
*Henrich Klaasen 3 back to back Sixes Today#SA20 pic.twitter.com/Li2Mv3LJWf
— Anas Kamboh (@Akcricket3) January 28, 2024