Advertisement

सबूत न होने के बावजूद मुझे दोषी करार दिया गया : राज कुंद्रा

नई दिल्ली, 15 जुलाई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा ने बुधवार को खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके खिलाफ सबूत न होने के बावजूद उन्हें दोषी करार दिया गया। गौरतलब

Advertisement
Rajasthan Royals Co-owner Raj Kundra
Rajasthan Royals Co-owner Raj Kundra ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2015 • 12:16 PM

नई दिल्ली, 15 जुलाई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा ने बुधवार को खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके खिलाफ सबूत न होने के बावजूद उन्हें दोषी करार दिया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल-6 में सट्टेबाजी के दोषी करार दिए गए कुंद्रा को न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने मंगलवार को बीसीसीआई की क्रिकेट गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2015 • 12:16 PM

कुंद्रा के साथ सट्टेबाजी के दोषी करार दिए गए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन भी वैसा ही प्रतिबंध लगाया गया है।

Trending

लोढ़ा समिति ने मंगलवार को क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोनों दोषियों के बीसीसीआई की क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया और किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा लेने से दो वर्ष के लिए अलग से प्रतिबंधित किया है।

इसके अलावा उनकी टीमों सुपर किंग्स और रॉयल्स को भी दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।

कुंद्रा ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मेरे लिए यह दिन बेहद दुखद और तनाव से भरा है, क्योंकि मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाया गया है और जांच में किया गया सहयोग मेरे खिलाफ ही उल्टा पड़ा है।"

कुंद्रा ने कहा, "मुझे अब तक अंतिम रिपोर्ट की कॉपी तक नहीं मिली है, जिसमें मेरे खिलाफ निष्कर्ष दिए गए हैं। यहां तक कि दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस को मेरे खिलाफ कार्रवाई करने लायक कोई मामला नहीं मिला और इसका स्पष्ट कारण है कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। मैंने जो किया ही नहीं उसके लिए मुझे दोषी करार दिया जा रहा है।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement