भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने इस टीम में उन्होंने 5 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज चुने हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में उन्होंने यह टीम चुनी।
ओपनिंग के लिए उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को रखा है। आकाश का मानना है कि दोनों ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था, ऐसे में रोहित और शुभमन ही पारी की शुरूआत करें।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को रखा है। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा ऋषभ पंत को सौंपी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया था।