Advertisement

आकाश चोपड़ा ने WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन पांच गेंदबाजों को दी जगह

भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने इस...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 15, 2021 • 17:32 PM
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन पांच गेंदबाजों क
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन पांच गेंदबाजों क (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपने इस टीम में उन्होंने 5 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज चुने हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में उन्होंने यह टीम चुनी। 

ओपनिंग के लिए उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को रखा है। आकाश का मानना है कि दोनों ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था, ऐसे में रोहित और शुभमन ही पारी की शुरूआत करें। 

Trending


इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को रखा है। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा ऋषभ पंत को सौंपी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। 

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। साउथम्पटन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकती है, फिर भी आकाश दो प्रमुख स्पिनर के साथ गए हैं, जो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 

वहीं तेज गेंदबाजी में अनुभवी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को चुना है। 

WTC Final के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


Cricket Scorecard

Advertisement