Advertisement

Herschelle Gibbs ने भी उठाए बाबर आज़म पर सवाल, ये कहकर किया ट्रोल

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में बाबर आज़म थोड़ा धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए जिस वजह से हर्शल गिब्स उनसे नाराज हैं।

Advertisement
Herschelle Gibbs ने भी उठाए बाबर आज़म पर सवाल, ये कहकर किया ट्रोल
Herschelle Gibbs ने भी उठाए बाबर आज़म पर सवाल, ये कहकर किया ट्रोल (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 04, 2023 • 05:33 PM

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 04, 2023 • 05:33 PM

दरअसल, इस मैच में एक बड़ा लक्ष्य सामने होने के बावजूद बाबर बहुत तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। ऐसे में हर्शल गिब्स ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके बाबर को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, 'क्या बाबर को कोई ये बता सकता है कि वो 400 रन चेज कर रहे हैं।'

Trending

हर्शल गिब्स के इस रिएक्शन से यह साफ है कि वह बाबर आज़म के बैटिंग स्टाइल से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि बीते समय में कई दिग्गजों ने बाबर आजम के स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर उन पर सवाल किये हैं। यह भी बता दें कि खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच में बाबर आजम 51 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 21.3 ओवर के  बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन हो चुका है, वहीं बारिश के कारण मैच फिलहाल रुका हुआ है।

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ। 

Advertisement

Advertisement