He’s in brilliant form, will surely consider him, Gavaskar suggests 2 changes (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान पर होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है और अब दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा।
पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी और इसी के मद्देनजर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बयान देते हुए कहा है कि आगे होने वाले मैच में वो भारतीय टीम में 2 बदलाव हो सकते हैं।
गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं है और वो गेंदबाजी करने में असमर्थ है तो उनकी जगह ईशान किशन एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है।