Advertisement

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में चाहिए ये 2 खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने बताए नाम

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान पर होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है और अब दोनों ही टीमों

Advertisement
He’s in brilliant form, will surely consider him, Gavaskar suggests 2 changes
He’s in brilliant form, will surely consider him, Gavaskar suggests 2 changes (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 28, 2021 • 03:44 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान पर होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है और अब दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 28, 2021 • 03:44 PM

पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी और इसी के मद्देनजर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बयान देते हुए कहा है कि आगे होने वाले मैच में वो भारतीय टीम में 2 बदलाव हो सकते हैं।

Trending

गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं है और वो गेंदबाजी करने में असमर्थ है तो उनकी जगह ईशान किशन एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा," अगर हार्दिक पांड्या कंधे में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। मैं उन्हें पांड्या से ज्यादा तरजीह दूंगा। और साथ में आप भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा बदलाव करते हैं तो विपक्षी टीम को ये लगता है कि आप बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं और घबरा गए हैं।"

पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन बुधवार को जब भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए उतरी तब इस ऑलराउंडर ने कुछ बल्लेबाजों के सामने गेंदें फेंकी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को घबराने की जरूरत नहीं है। पहला मैच हारने का मतलब ये नहीं है कि टीम आगे के मैच नहीं जीत सकती या फिर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती।

Advertisement

Advertisement