Advertisement

T20I में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

3 जुलाई। टी-20 क्रिकेट में एरॉन फिंच (172) द्वारा खेली गई अब तक सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी और एंड्रयू टाई (3/12) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने मंगलवार मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में

Advertisement
T20I में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Images
T20I में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 03, 2018 • 06:07 PM

जिम्बावे के लिए सोलोमोन मिरे ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 28 और पीटर मूर ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन का योगदान दिया। 

आस्ट्रेलिया के लिए टाई ने 12 रन पर तीन विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। इसके अलावा एश्टन एगर ने 16 रन पर दो विकेट हासिल किए। बिली स्टेनलेक, झिये रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 03, 2018 • 06:07 PM

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिंच ने 76 गेंदों पर 16 चौकों और 10 छक्के लगाए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च पारी है। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड फिंच के ही नाम था। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में 156 रन की पारी खेली थी।

फिंच के अलावा डी आर्शी शॉर्ट ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के के सहारे 46 रन बनाए। फिंच मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Trending

Advertisement


Advertisement