पहले टी- 20 में भारत ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे बड़ा स्कोर बनानें का किया कमाल
जोहानसबर्ग, 18 फरवरी| सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की बदौलत भारत ने यहां यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया है। यह टी-20 में
जोहानसबर्ग, 18 फरवरी| सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की बदौलत भारत ने यहां यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया है। यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले भारत ने साल 2015 में धर्मशाला टी- 20 में 5 विकेट पर 199 रन साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ बनानें का कमाल किया था।
Trending
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ज्यां पॉल ड्युमिनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के सलामी रोहित शर्मा ने भारतीय को ठोस शुरुआत देते हुए पहले ओवर में ही 18 रन जड़ दिए।
रोहित शर्मा (21) के आउट होने के बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली (26) और मनीष पांडे (नाबाद 29) के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 20 ओवारों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 13 रनों पर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 47 रन देकर दो विकेट लिए।
Highest scores for India against SA in T20Is:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 18, 2018
203/5 Johannesburg, 2018 *
199/5 Dharamsala, 2015 (Lost)
186/5 Gros Islet, 2010 (Won)
176/4 Mirpur, 2014 (Won)#SAvIND