Advertisement

2nd ODI: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया

आयरलैंड ने मंगलवार (13 जुलाई) को डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 43 रनों से हरा दिया। यह पहली पारी है जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को वनडे में हराया है। इसके साथ ही आयरलैंड ने

Advertisement
Cricket Image for 2nd ODI: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराय
Cricket Image for 2nd ODI: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराय (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2021 • 06:33 AM

आयरलैंड ने मंगलवार (13 जुलाई) को डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 43 रनों से हरा दिया। यह पहली पारी है जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को वनडे में हराया है। इसके साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 48.3 ओवरों में 247 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2021 • 06:33 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत धीमी लेकिन अच्छी रही। कप्तान एंडी बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद बालबर्नी ने एंडी मैकब्राइन के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और तीसरे विकेट के लिए हैरी टेक्टर के लिए 70 रन जोड़े।

बालबर्नी ने 117 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। वहीं टैक्टर ने 68 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 79 रनों की पारी खेली। जिसके चलते आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो ने 2 विकेट, वहीं कागिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1 विकेट लिया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और एडिन मार्करम (5) और टेम्बा बावुमा (10) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जानेमन मलान ने रस्सी वैन डेर डूसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 50 ओवरों से पहले ढेर हो गई। 

मलान ने 84 और डूसन ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

आयरलैंड के लिए मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन और जोशुआ लिटिल ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रैग यंग, सिमी सिंह और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement