Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये हैं टी20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जिताने वाले 5 बल्लेबाज

19 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)।  कोलंबो में खेले गए निदास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने केवल 8 गेंद पर 29 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को निदास

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 19, 2018 • 13:27 PM
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ()
Advertisement

19 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)।  कोलंबो में खेले गए निदास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने केवल 8 गेंद पर 29 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को निदास ट्रॉफी का खिताब दिला दिया। 

ऐसे में जानते हैं टी- 20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले वर्ल्ड के पांच बल्लेबाजों के बारे में।►

Trending


चमारा कपुगेदरा (श्रीलंका)

श्रीलंका के चमारा कपुगेदरा ने 11 मई 2010 को भारत के खिलाफ ग्रोस आइलेट में खेले गए टी- 20 वर्ल्ड कप के मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी। इस मैच में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी। 

इयॉन मॉर्गन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने  भी इस खास कारनामें को अंजाम देने में सफल रहे हैं। इयॉन मॉर्गन ने 22 दिसंबर 2012 को भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले गए टी- 20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड को आखिरी गेंद पर 3 रन दी दरकार थी जिसे मॉर्गन ने छक्का जड़कर हासिल कर लिया। इस मैच में इयॉन मॉर्गन ने 26 गेंद पर नाबाद 49 रन की पारी खेली थी। 

जुल्फिकार बाबर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के जुल्फिकार बाबर ने 28 जुलाई 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ केपटाउन टी-20 मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी तो ऐसे में जुल्फिकार बाबर ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाने का काम किया था। 

वुसी सिबांदा (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के वुसी सिबांदा  ने भी ऐसा कमाल टी- 20 इंटरनेशनल में कर दिखाया है। वुसी सिबांदा  ने 19 मार्च 2014 को नीदरलैंड्स के खिलाफ टी- 20 मैच मैच में ऐसा कमाल किया था। यह मैच साल 2014 के टी- 20 वर्ल्ड  कप मैच के दौरान खेला गया था। जिम्बाब्वे को यह मैच जीतने के लिए आखिरी एक गेंद पर केवल 1 रन की जरूरत थी लेकिन वुसी सिबांदा  ने छक्का जमाकर जिम्बाब्वे को एक यादगार जीत दिलाई थी। 

दिनेश कार्तिक (भारत)

भारत के दिनेश कार्तिक ने 18 मार्च 2018 को निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को निदास ट्रॉफी का खिताब दिला दी। इस मैच में भारत को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जमाकर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने केवल 8 गेंद पर नाबाद 29 रन की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement