टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिलेगा घरेलू परिस्थितियों का फायदा : जहीर खान
मुंबई, 11 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सोमवार को कहा है कि टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर विजेता बनेगा। प्रतियोगिता का आयोजन इसी साल आठ
मुंबई, 11 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सोमवार को कहा है कि टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर विजेता बनेगा। प्रतियोगिता का आयोजन इसी साल आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच देश के आठ मैदानों पर किया जाएगा। आईसीसी ने पैसे स्थानांतरण करने वाली कंपनी मनीग्राम से आठ साल (2016-2023) का करार किया है।
इसी मौके पर संवाददाता सम्मेलन में जहीर खान ने कहा, "उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी का अहम रोल होगा। यह टीम के लिए मौका और चुनौती, दोनों साबित होगी। मुझे उम्मीद है कि भारत यह वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा।"
जहीर का कहना है कि टी-20 के आने से वनडे और टेस्ट मैचों के खेलने के तरीकों में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "टी-20 शानदार है। हमने टी-20 के बाद काफी बदलाव देखे हैं। बल्लेबाज तरह तरह के शॉट्स खेलते हैं और गेंदबाज खेल में बने रहने के लिए काफी कोशिश करते हैं। खेल के इस प्रारूप के कारण एकदिवसीय और टेस्ट मैच के खेलने के तरीकों में काफी बदलाव आया है।"
2011 वर्ल्ड कप को याद करते हुए जहीर ने कहा, "वर्ल्ड कप एक विशेष प्रतियोगिता है। आप विश्व कप खेलते समय हमेशा खेल का लुत्फ उठाते हैं क्योंकि आपको पता नहीं होता की आप अगला विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं। अपने घर में वर्ल्ड कप जीतना शानदार अनुभूती थी। "
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
Trending