हांग कांग के ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान अहमद हुए सस्पेंड
20 अप्रैल, दुबई (CRICKETNMORE)। हांग कांग के ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान अहमद को आईसीसी ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उलंघन करने का दोषी पाते हुए 2 साल और 6 महिने के लिए सस्पैंड कर दिया है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज
20 अप्रैल, दुबई (CRICKETNMORE)। हांग कांग के ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान अहमद को आईसीसी ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उलंघन करने का दोषी पाते हुए 2 साल और 6 महिने के लिए सस्पैंड कर दिया है।
आईसीसी ने प्रेस रिलीज कर बयान दिया है कि इरफान अहमद को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप तय किए गए हैं। अहमद को इससे पहले भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के अंदेशे पर पिछले साल 4 नवंबर को अस्थाई तौर पर सस्पैंड किया था। और साथ ही इस मुद्दे पर आगे की जांच के लिए एसीयू यानि आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने इसकी जांच प्रताल की।
Trending
एसीयू के द्वारा जांच के बाद बयान दिया गया है कि इरफान पर हालांकि भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कोई सबूत तो नहीं मिल लेकिन साल 2012 औऱ साल 2014 मेंकुछ भ्रष्टाचारियों ने उनसे संपर्क किया था उसकी जामकारी इरफान देने में नाकाम रहे।
जांच के बाद ये कहा गया है कि इरफान ने स्वीकार किया है कि सहिता के अपने दायित्व की पूर्ती नहीं कर पाया हूं औऱ उन संपर्कों के बारे में मैं कोई जानकारी नहीं दे पाया जो एसीयू का उल्लंघन है।
इसके बाद अहमद को 2 साल और 6 महिने की सजा सुनाई गई है। इऱफान अहमद ने यह सजा स्वीकार कर ली है और अब आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर पाएंगे।
इऱफान अहमद ने हांग – कांग क्रिकेट को धन्यवाद दिया है और ये भी कहा है कि जांच के दौरान मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया।
आईसीसी (एजेंसी)