IPL 10: पुणे से मिली हार से टूटा सुरेश रैना का दिल, कहा बाकी बचे मैचों में टीम करेगी ऐसा
पुणे, 2 मई (CRICKETNMORE)| गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 39वें मैच में पुणे के खिलाफ मिली हार के बावजूद उनके पास अभी और चार मैच बाकी हैं
पुणे, 2 मई (CRICKETNMORE)| गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 39वें मैच में पुणे के खिलाफ मिली हार के बावजूद उनके पास अभी और चार मैच बाकी हैं और आशा है कि उन मैचों में टीम की स्थिति बेहतर होगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में पुणे ने गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी कर गुजरात ने पुणे के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके खराब शुरुआत के बावजूद बेन स्टोक्स (103) की शतकीय पारी के दम पर पुणे ने पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
रैना ने कहा, "पुणे के खिलाफ जब बासिल थंपी और जेम्स फॉल्कनर गेंदबाजी के लिए आए, तो पिच पर ओस थी। हमारे पास अच्छे स्पिन गेंदबाजों की कमी है। मैं यह कहूंगा कि हम अपने स्कोर बनाने के लक्ष्य से 25 से 30 अंक पीछे थे। हमारे विकेट गिरते रहे और हम सभी आउट हो गए। हालांकि, हमारे पास अब भी चार मैच बाकी हैं और आशा है कि इन चार मैचों में टीम के स्तर में बदलाव आएगा।"
स्टोक्स की प्रशंसा करते हुए रैना ने कहा कि पुणे की जीत का श्रेय उन्हें ही जाता है। जिस प्रकार से स्टोक्स ने बल्लेबाजी संभाली, उसी वक्त मैच में नया मोड़ आया था। उन्होंने शानदार शॉट लगाए।