Hope glitz and glamour of IPL will not erase India's ODI series loss to Australia: Sunil Gavaskar (Image Source: IANS)
महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि आईपीएल के आगामी सत्र की चमक और ग्लैमर से इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार की कसक कम नहीं होगी।
भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ने मुम्बई में पहला वनडे पांच विकेट से जीत लिया था लेकिन अगले दो वनडे विशाखापत्तनम और चेन्नई में क्रमश: 10 विकेट और 21 रन से गंवा दिए। भारत इस तरह चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हार गया।
गावस्कर ने कहा, भारत का चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारना सुर्खियां बनानी चाहिए थीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सबका ध्यान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग पर लगा हुआ था।