Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल से पहले कप्तान कोहली ने कहा, उम्मीद है कि रोहित शर्मा दो और शतक जमाएं

मैनचेस्टर, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी इस वर्ल्ड कप-2019 में भारत को पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 08, 2019 • 22:55 PM
Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma (© IANS)
Advertisement

मैनचेस्टर, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी इस वर्ल्ड कप-2019 में भारत को पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का रहा है। 

रोहित ने अभी तक आठ मैचों में पांच शतकों की मदद से 647 रन बनाए हैं। कोहली को उम्मीद है कि मुंबई का यह बल्लेबाज अगले दो मैचों में भी शतक जमाएगा और भारत को वर्ल्ड कप दिलाएगा। 

Trending


मैच से पहले कोहली ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर मैंने इस वर्ल्ड कप में जिस तरह का रोल निभाया है वो अच्छा है। मैं हर वो रोल निभाने को तैयार हूं जो टीम मुझसे चाहती है। यह अच्छा है कि रोहित निरंतर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। इसका मतलब है कि पारी में देर से आने के कारण मुझे थोड़ा अलग रोल निभाना पड़ रहा है जो मध्य ओवरों को संभालना है और हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, धोनी को उनका खेल खेलने के लिए स्वतंत्र छोड़ना है।"

कप्तान ने कहा, "निजी रिकार्ड ऐसे हैं कि जिन पर कोई खिलाड़ी ध्यान नहीं देता। रोहित ने भी पिछले मैच के बाद यही बात कही थी। वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा है और इस प्रक्रिया में विशेष चीजें हो रही हैं।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement