IPL 2024: 6 में से 4 मैच हार चुकी MI कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई? ये रहे समीकरण (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद शतक (105) के बावजूद मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और सीएसके ने ये मैच 20 रन से जीत लिया।
इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम को फायदा हुआ है जबकि मुंबई की टीम 8वें स्थान पर खिसक गई है। चेन्नई की छह मैचों में ये चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 हो गया है। चेन्नई से आगे राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं।