भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 6 दिसंबर, 2022 (मंगलवार) के दिन एक बड़ा फैसला लेते हुए हृषिकेश कानिटकर को भारत की महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नामित किया। कानिटकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे जो 9 दिसंबर से शुरू हो रही है।
अगर कानिटकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 1997 और 2000 के बीच भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले। इसके साथ ही उनके पास शानदार फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी है। कानिटकर ने फर्स्ट क्लास करियर में 10,000 से अधिक रन बनाए। पिछले सात वर्षों में विभिन्न स्तरों पर कोचिंग करने के बाद कानिटकर इस काम के लिए महत्वपूर्ण अनुभव लेकर आए हैं।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा को कोचिंग दी और फिर तमिलनाडु के साथ उनका तीन साल का कार्यकाल रहा। उन्होंने 2022 में अंडर -19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को भी कोचिंग दी और हाल ही में भारत के न्यूजीलैंड के दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लेने का विकल्प चुना था।