Advertisement

कानितकर होंगे सुपरजाएंट्स के सहायक कोच

नई दिल्ली, 15 फरवरी | आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी टीम-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ऋषिकेष कानितकर को अपना सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं और

Advertisement
कानितकर होंगे सुपरजाएंट्स के सहायक कोच
कानितकर होंगे सुपरजाएंट्स के सहायक कोच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2016 • 06:05 PM

नई दिल्ली, 15 फरवरी | आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी टीम-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ऋषिकेष कानितकर को अपना सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं और स्टीवन फ्लेमिंग मुख्य कोच हैं। सुपरजाएंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने धौनी की मौजूदगी में टीम की जर्सी के लांच के मौके पर यह जानकारी दी। गोयनका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के लिए एक सफल हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका अदा कर चुके कानितकर उनकी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

कानितकर ने भारत के लिए दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

कानितकर ने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 8059 रन बनाए हैं। जुलाई 2015 में उन्होंने संन्यास लिया था। इसके बाद कानितकर ने ईसीबी की देखरेख में कोचिंग का लेवल-2 सर्टिफिकेट हासिल किया। उनके पास बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट अकादमी का लेवल-1 कोचिंग सर्टिफिकेट है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2016 • 06:05 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement