आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है लेकिन इस सीज़न ओपनर से पहले सीएसके को एक तगड़ा झटका लग गया है। सीएसके के डेथ गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। 21 वर्षीय श्रीलंकाई गेंदबाज़ को इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में दूसरे टी-20 मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वो अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे।
पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे और तब से वो श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के फिजियो के साथ रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलते ही वो सीएसके की टीम में शामिल हो जाएंगे ऐसे में हो सकता है कि वो शुरुआती कुछ मैच मिस कर जाएं।
पथिराना की चोट सीएसके के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि सीएसके की टीम को पहले से ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के रूप में एक झटका लग चुका है। कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण मई तक बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2023 में पथिराना ने शानदार डेथ गेंदबाजी की थी और चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2023 में ओवर 16 से 20 ओवर के बीच में उनकी इकॉनमी 8.00 की रही थी। पथिराना ने पूरे सीज़न में खेले 12 मैचों में 18 विकेट भी चटकाए थे।