Hyderabad : RR's Jos Buttler and SRH captain Bhuvneshwar Kumar during the IPL 2023 match between Ra (Image Source: IANS)
अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।
बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।