Advertisement

बटलर, जायसवाल और सैमसन के तूफानी अर्धशतक, राजस्थान ने बनाये 203

अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 203

Advertisement
Hyderabad :  RR's Jos Buttler and SRH captain Bhuvneshwar Kumar during the IPL 2023 match between Ra
Hyderabad : RR's Jos Buttler and SRH captain Bhuvneshwar Kumar during the IPL 2023 match between Ra (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 02, 2023 • 08:36 PM

अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

IANS News
By IANS News
April 02, 2023 • 08:36 PM

हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।

Trending

बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बने। जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

Advertisement

Advertisement