Hyderabad vs Punjab: आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के सामने लगभग घुटने टेक दिए। मैच के दौरान मैदान पर सब्सटीट्यूट फील्डर जगदीश सुचित ने हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जेसन होल्डर द्वारा फेंकी जा रही 16वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने हाथ खोलने की सोची लेकिन जगदीश सुचित ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। जगदीश सुचित अपनी जगह से हल्का सा हठे और हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपक लिया। जगदीश सुचित के कैच लपकते ही साथी फील्डर मनीष पांडे ने उन्हें गले से लगा लिया वहीं अन्य खिलाड़ी भी खुदको जगदीश सुचित की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
दीपक हुड्डा ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए थे। बता दें कि SRH के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे।
Suchithpic.twitter.com/56aYCTpu6D
— Steve(@SteveComrade_) September 25, 2021