एशेज में हाजेलवुड, रूट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद : मैकग्राथ
र्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने उम्मीद जताई है कि 8 जुलाई से शुरू हो रहे एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के जोश हाजेलवुड और इंग्लैंड के जोए रूट युवा खिलाड़ियों के तौर पर अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे।
सिडनी, 18 जून (आईएएनएस)| पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने उम्मीद जताई है कि 8 जुलाई से शुरू हो रहे एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के जोश हाजेलवुड और इंग्लैंड के जोए रूट युवा खिलाड़ियों के तौर पर अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे। मैकग्राथ के अनुसार कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अगर 24 वर्षीय हाजेलवुड को मौका मिलता है तो वह निश्चित तौर पर वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
हाजेलवुड ने आस्ट्रेलिया की ओर से पांच टेस्ट मैच खेले हैं और 19.08 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए। वह हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 2-0 की जीत के दौरान भी आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "हाजेलवुड अपना खेल अच्छी तरह जानते हैं। वह जिस प्रकार अपने खेल को आगे बढ़ाते हैं वह काफी शानदार है। वह ज्यादा प्रयोग नहीं करते और अच्छी लंबाई तथा उछाल के साथ गेंद डालते हैं। साथ ही उन्हें कुछ स्विंग भी प्राप्त होता है और यह सारी चीजें आपको एक अच्छे गेंदबाज के तौर पर प्रस्तुत करती हैं।"
मैकग्राथ ने इंग्लैंड के रूट की भी प्रशंसा की और कहा कि उनमें आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें पैदा करने की क्षमता है।
Trending