चार दिन के टेस्ट मैच कराए जाने के पक्ष में नहीं है यह आस्ट्रेलियाई दिग्गज ! Images (twitter)
1 जनवरी। आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि वह चार दिन के टेस्ट मैच के समर्थक नहीं हैं। लॉयन का यह बयान तब आया है, जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चार दिन के टेस्ट मैच को लाने पर चर्चा हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कोशिश है कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर आए।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लॉयन के हवाले से लिखा, "आप विश्व में सभी बड़े नामों और उन सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों को देख लें जिनका मैं हिस्सा रहा हूं, वह अधिकतर समय आखिरी दिन तक गए हैं।"
लॉयन ने कहा है कि पांच दिन के टेस्ट मैच को हटाने का विचार बकवास है।