Advertisement
Advertisement
Advertisement

केविन पीटरसन ने कहा, इस कारण हर हाल में होना चाहिए आईपीएल 2020

मुंबई, 4 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए...

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2020 • 08:36 PM

मुंबई, 4 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2020 • 08:36 PM

पीटरसन ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " हम कहते हैं कि जुलाई-अगस्त शुरूआत है। वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह क्रिकेट सीजन की शुरूआत है। दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है।"

Trending

पूर्व कप्तान ने कहा, " एक तरीका यह हो सकता है कि फ्रेंचाइजियों को कुछ पैसे मिलें, ऐसी स्थिति होने पर आप तीन स्थानों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि फैन्स के लिए पूरी तरह से बंद हैं। खिलाड़ी अभी भी बाहर आ सकते हैं और तीन-सप्ताह का टूर्नामेंट खेल सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि फैन्स घर से भी इसका आनंद ले सकते हैं। पीटसन ने कहा, " तीन स्थानों के साथ यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगाा, जिसमें हमें पता है कि हम सुरक्षित हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस स्थिति में फैन्स को खतरा लेने की जरूरत है।"

पूर्व कप्तान ने कहा, " इस समय फैन्स को यह समझने की जरूरत है कि वे इस समय लाइव मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं।"
 

Advertisement

Advertisement