पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान का एक पुराना बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पक्षपात को लेकर तंज कसा था। पठान ने कहा था कि उनका ध्यान हमेशा मैदान पर प्रदर्शन करने पर था, न कि कप्तान को खुश करने पर। यह बयान तब सामने आया है जब बीसीसीआई, धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाने की चर्चा में है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान का 2020 में दिया गया एक चौंकाने वाला बयान एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अपने समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पक्षपात को लेकर तंज कसा था। बीसीसीआई द्वारा धोनी को राष्ट्रीय टीम के मेंटर के रूप में जोड़ने की चर्चा के बीच, पठान का यह पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इरफ़ान पठान ने 2020 में स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा था कि वे कभी ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे जो कप्तान की कृपा पाने के लिए निजी चीज़ों में शामिल हों। उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा था, “मेरी आदत नहीं थी कि किसी के कमरे में हुक्का लगाऊं या कप्तान को खुश करने के लिए कुछ करूं। मेरा ध्यान सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन करने पर रहता था।”
Ms dhoni used to select those players who set hukka for him, i denied and i got dropped - Irfan Pathan pic.twitter.com/tlbFPvYZNU
mdash; Popa (rafalekohli) September 1, 2025