लगातार चोट से परेशान भुवनेश्वर कुमार का मनोबल टूटा, नहीं पता कबतक कर पाउंगा वापसी !
31 दिसंबर। भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट को लेकर इन दिनों काफी परेशान है। हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चोट होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं
31 दिसंबर। भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट को लेकर इन दिनों काफी परेशान है। हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चोट होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।
वहीं दूसरी ओर उनकी चोट काफी गंभीर है यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। ऐसे में भुवी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने चोट को लेकर बयान दिया है।
Trending
भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वो कबतक वापसी कर पाएंगे ये कहना अभी मुश्किल है। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में होना है। इस समय में सिर्फ खुद को फिट करने के बारे में सोच रहा हूं।
अपने फिटनेस को लेकर एनसीए के रोल पर भुवनेश्वर ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कहीं ना कहीं कुछ चूक हो गई। मुझे नहीं पता कि क्यों वे इसे ठीक नहीं कर पाए।
वैसे आपको बता दें कि भुवी को स्पोर्ट्स हार्निया है यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। भुवनेश्वर ने कहा कि सर्जरी होगी या नहीं वो डॉक्टर पर निर्भर करता है। जल्द ही डॉक्टर से मिलने वाले हैं उसके बाद ही बाकी बातें क्लियर हो पाएगी।