I felt my flow was back says Yuvraj Singh ()
मीरपुर, 2 मार्च | भारत को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का अहम योगदान रहा। युवराज श्रीलंका के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उन्होंने महज 18 गंदों में 35 रनों की पारी खेली थी।
युवराज ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे। मैच के बाद युवराज ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।
युवराज ने बीसीसीआई डॉट टीवी से मुलाकात में कहा, "आज (श्रीलंका से मैच का दिन) वह दिन था जहां मुझे लगा कि मैं अपने पुराने अंदाज में वापस लौट आया हूं। मुझे इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। मुझे लगा की मेरी फॉर्म वापस आ गई है। मैं ज्यादा से ज्यादा समय बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगा रहा है कि मैं धीरे-धीरे वापसी कर रहा हूं।"