Advertisement

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का खिलाड़ी

सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशान ने कहा है कि वह भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को देखकर काफी कुछ सीख रहे हैं।...

Advertisement
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2019 • 10:34 PM

सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशान ने कहा है कि वह भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को देखकर काफी कुछ सीख रहे हैं। लाबुशान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2019 • 10:34 PM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लाबुशान के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर उत्साहित हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कौन उत्साहित नहीं होगा।"

Also Read
NZ vs SL: न्यूजीलैंड से पहले वनडे में मिली हार के बाद श्रीलंका को झटका, आईसीसी ने दी ऐसी सजा

पुजारा के बारे में इस बल्लेबाज ने कहा, "वह बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं। उनका समय लेना और धैर्य, साथ ही वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो बेहद अच्छा है। मुझे लगता है कि यह वो चीजें हैं जिन्हें मैं सीख सकता हूं। उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की। वह ऐसा पूरी सीरीज से करते चले आ रहे हैं।"

पुजारा दूसरे टेस्ट के पहले दिन 130 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। उन्हीं के शतक के दम पर भारत ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ किया। पुजारा का यह इस सीरीज में तीसरा शतक है। लाबुशान ने शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के लिए नंबर-3 पर काफी बल्लेबाजी की है। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement