Cheteshwar Pujara (Twitter)
सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशान ने कहा है कि वह भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को देखकर काफी कुछ सीख रहे हैं। लाबुशान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लाबुशान के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर उत्साहित हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कौन उत्साहित नहीं होगा।"
पुजारा के बारे में इस बल्लेबाज ने कहा, "वह बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं। उनका समय लेना और धैर्य, साथ ही वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो बेहद अच्छा है। मुझे लगता है कि यह वो चीजें हैं जिन्हें मैं सीख सकता हूं। उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की। वह ऐसा पूरी सीरीज से करते चले आ रहे हैं।"