Advertisement

नेहरा को देखकर किया सुधार : भुवनेश्वर

नई दिल्ली, 28 मई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चोट के कारण बाहर हुए सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के बाद टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बने भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि नेहरा के

Advertisement
नेहरा को देखकर किया सुधार : भुवनेश्वर
नेहरा को देखकर किया सुधार : भुवनेश्वर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2016 • 04:06 PM

नई दिल्ली, 28 मई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चोट के कारण बाहर हुए सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के बाद टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बने भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि नेहरा के अनुभव से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। भुवनेश्वर फिलहाल इस आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने अपनी इस सफलता का श्रेय नेहरा को देते हुए कहा है कि नेहरा द्वारा मिले टिप्स से उन्हें काफी मदद मिली।

भुवनेश्वर के हवाले से लिखा, "जब आप उनके (नेहरा) के साथ गेंदबाजी करते हैं तो छोटी-छोटी बातें सीखने को मिलती हैं, जिससे मुझे काफी फायदा हुआ है। जैसे कि आपको फिल्डिंग कैसे जमानी है, किस बल्लेबाज की क्या ताकत है, आप किस तरह चीजों के साथ खेल सकते हैं, इन सब के बारे में वह बात करते हैं, जिससे मुझे अपना प्रदर्शन सुधारने में काफी मदद मिली है।"

भुवनेश्वर ने कहा, "यही सब में बरेंदर सरन को सिखाने की कोशिश करता हूं। मैं जानता हूं कि मैं वह नहीं कर सकता जो नेहरा कर सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। लेकिन मेरी कोशिश वह जिम्मेदरी निभाने की होती जो नेहरा निभाते हैं।"

नेहरा की चोट के बाद भुवनेश्वर पर टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी आ गई थी, जिसे उन्होंने अच्छी तरह निभाया है। भुवनेश्वर ने कहा, "जब मुझे पता चला की नेहरा चोटिल हो गए हैं तो मुझे अपनी जिम्मेदारी की अहसास हुआ। हालांकि सरन ने जिस तरह गेंदबाजी की और हालात के साथ खुद को ढाला वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने नेहरा के जाने के बाद खुद पर दबाव महसूस नहीं होने दिया।"

हैदराबाद ने शुक्रवार को गुजरात लायंस को हराकर पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, जहां रविवार को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2016 • 04:06 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement